15 Hindi Motivational Quotes That's Change Your Life 2022
15 Hindi Motivational Quotes That's Change Your Life
15 जिंदगी बदल देनेवाली बातें:
हमेशा एक बात का खयाल रखना:
नियत और अपनी सोच अच्छी होनी चाहिए,
बातें तो हर कोई अच्छा कर लेता है।
रातभर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं होता,
उसके लिए दिन भर ईमानदारी से जीना पड़ता है।
एक बात याद रखना अपने दिन के साथ गद्दारी मत करो।
जिंदगी में परिशानियों का बौछार है,
फिर भी इन लबों पे मुस्कान है,
जीना जब हर हाल मे है,
तो मुस्कुराकर जीने मे क्या नुकसान है।
जो लोग अवसर का निर्माण करना जानते हैं, वे कभी असफल नहीं होते, इसीलिए कहा गया है:
अवसर का इंतजार नहीं, बल्कि उसका निर्माण करना सीखो।
एक सच्ची बात बताऊं: जो इंसान अपनी जिंदगी में कोई समस्या नहीं देखा, उसे कभी अपनी ताकत का एहसाह नहीं होगा।
वैसी मेहनत ही क्या, जिसमे सपने मजबूर ना हो जाए पूरा होने के लिए।
थोड़ा टूटूंगा थोड़ा बिखरूंगा,
मगर फिर मैं आऊंगा।
ए जिंदगी, तू बस देख में फिर से जीत जाऊंगा।
आज रास्ता बना लिया है तो कल मंजिल भी मील जाएगी।
हौसलों से भरी ये कोशिश, देखना एक दिन जरूर रंग लाएगी।
दर्द, गम, डर जो भी तेरे अंदर है,
उसको तूने बनाया है। ख़ुद के बनाए हुए इस पिंजरे से निकल कर तो देख... तू भी एक सिकंदर है।
यूंही तो कहने को सब अपने होते हैं, लेकिन कौन, कब, किसका और कितना अपना है, ये तो सिर्फ वक्त बताता है।
वक्त से जायदा जिंदगी में अपना और पराया नहीं होता,
जब वक्त अपना होता है तो सब अपने होते हैं, और वक्त पराया हो तो अपने भी पराएं हो जाते हैं।
घड़ी की फितरत भी अजीव है, हमेशा टिक टिक कहती है, मगर ना खुद टिकती है और ना दूसरों को टिकने देती है।
माना की वक्त दिखाई नहीं देता, लेकिन बहुत कुछ दिखा जाता है सीखा जाता है।
जिंदगी में कुछ भी करो बस वक्त की बरबादी मत करो, क्यूं की दुनिया में समय से जायदा कीमती और कुछ नही है।
जब भी कोई काम नहीं कर रहे हो ना तो घड़ी की तरफ देखो वो तुम्हारे लिए नहीं रुकने वाला हैं। तुम्हे उसके साथ चलना होगा।
Read More Motivational Quotes:
हमारे ब्लॉग पर ओर भी मोटिवेशनल कोट्स हैं जिसे आप पढ़ सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें