जो डर गया वो मर गया: Jo Dar Gaya Woh Mar Gaya Hindi Motivation

जो डर गया वो मर गया: Jo Dar Gaya Woh Mar Gaya Hindi Motivation
jo-daar-gaya-woh-maar-gaya


जो डर गया वो मर गया: Jo Dar Gaya Woh Mar Gaya Hindi Motivation 



डर एक ऐसा चीज़ है जो तुम्हारी पूरी जिंदगी को बर्बाद कर सकती है।
डर किस बात का ? क्या तुम इस लिए डरते हो की लोग तुम्हारी जान ले लेंगे या फिर ईश बात का डर की कहीं लोग तुहारा मज़ाक ना बना ले। और ईश डर के चक्कर में तुम अपनी कीमती जिन्दगी को कीमती सपने को मिट्टी में मिला रहे हो।

लेकीन जनाब ये दुनियां आशुल हैं यहां कुछ पाने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता है और जिंदगी में कुछ उखाड़ दिखाने के लिए लोगों के ताने सुनना पड़ता है। फिर जाकर दिल में आग का चिंगारियां लगता है।

और बात रही तुम्हारे दुश्मनों की ओर समस्याओं की इन से कभी मत डरना ये लोग काफ़ी कमज़ोर होते हैं, बस तुम अपने आप मे कभी कमज़ोर मत पड़ जाना। अगर तुम तुम अपने आप में कमज़ोर नहीं है तो ईश दुनियां में ईशा कोई डर नहीं है जो तुम्हें तुम्हारी मंज़िल को पाने से रोक सकें।

आज के लोगों का ये काफ़ी बुरा फितरत है कि लोग आजकल लड़ाई, झगड़ा, भूत प्रेत से नहीं डरते ना ही मौत से डरते हैं। उन्हें तो डर लगता है ईश सोसायटी के कुछ लोगों से जो हमेशा तईयार रहते हैं दूसरों को सुनाने के लिए ताने मारने के लिए, लोगों का मज़ाक बनाने के लिए।

और इन लोगो के चक्कर में तुम अपनी कीमती जिन्दगी को धीरे धीरे बर्बाद कर रहे हो।

चलो आज तुम्हें ईश दुनियां का एक सच्चाई बताता हूं। हमेशा याद रखना ईश दुनियां में सिर्फ़ दो ही बंदे है जिनका हुकुम का सिका चलता है जो तुम्हें चाहें तो बना भी सकते हैं बिगाड़ भी सकते में, जो तुम्हें उठा भी सकते हैं और गिरा भी सकते हैं, और वो दोनो है वक्त और मौत।

डरना है तो इन दिनों से डरो और किसी से नहीं। इन दोनो के आगे ईश दुनियां की किसी की नहीं चलती। ये दोनों जो चाहते हैं ईश दुनियां में वही होता है। तुम्हें हमेशा इन दोनो को सम्मान करना चाहिए।

हमेशा याद रखना वक्त ही वो सवारी है जो तुम्हें धीरे धीरे मौत के तरफ़ ले जा रहा है। ईश लिए आज अगर तुम जिंदा तो खुस मनाओ आज का दीन तुम्हरा है ईशे कैसे जीना चाहते हो ये तुम पर निर्भर करता है।

जो करना चाहते हो अभी करले, जो बनना चाहते हो अभी बन लो लोगों के बुरे बातों पर तानो से डरो नहीं। इन डर से बहार निकलो इसमें कोई सच्चाई नहीं है ना ही ये जिंदगी भर रहने वाले हैं।

जो डर गया वो मर गया हमेशा याद रखना डरपोक लोग मुर्दा घाट के मुर्दों जैसे जिंदगी जीतें है। तुम सोच लो अपनी जिंदगी कैसी जीनी है।

Read Article: 
Thank you...

Facebook Page:
https://www.facebook.com/7daymotivation/

Instagram: 
instagram.com/7daymotivate

Youtube: @7DAY MOTIVATION 

Blog: https://7daymotivations.blogspot.com

टिप्पणियाँ