Today best motivational quotes in hindi: August 2022

 Today best motivational quotes in hindi: August 2022


जिंदगी बदल सकती है आपकी अगर आप दिल से खुदको बदलना चाहते हो तो। नहीं तो कोई तोड़ नहीं है ईश दुनियां में ख़ुद को बदलने की।

Life changing quotes:


अगर आप उस वक्त मुस्कुराते हो जब तुम पूरी तरह से टूट चुके हो,
तो समझ लीजिए इस दुनियां मे तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता।

जब सबकुछ आपके खिलाफ़ जा रहा हो ना तो एक बात हमेशा याद रखना:
हबाई जहाज़ हमेशा हवा के खिलाफ़ उड़ान भरता है
उसके साथ नहीं।

एक बात का खयाल रखना:
सफलता तुम्हें तब मिलती है,
जब आपके सपने आपके बाहाने से बड़े हों जाते हैं।

हमेशा भरोसा करते समय होशियार रहिए,
क्यूं की फिटकिरी और मिसरी दोनो एक ही जैसे नज़र आते हैं।

जहां नाराज़गी की कदर नहीं हो, वहां नाराज़ होना छोड़ देना चाहिए।

"जिंदगी में तो धोखे बड़ी अशानी से मील जाते हैं,
लेकिन मौके नहीं।"

हमेशा मुस्कुराते रहो खुस रहो ये जिंदगी में,
इसलिए नहीं कि आपके पास खुस रहने की वजह हो,
इसलिए क्यूं की दुनियां को कोई फ़र्क नहीं पड़ता तुम्हारे आशु से।


किसके बुरे बातों पर परिसान नहीं होना चाहिए,
क्यूं की सफलता मिलते ही लोगों की राय भी बदल जाती है।

घुस्सा अकेला आता है मगर अच्छाई ले जाता है,
सब्र भी अकेले आता है लेकीन सारि अच्छाई दे जाता है।

तुम्हें एक रिश्तों के कड़वे सच बोलूं:
जब रिस्तें मैं दरार आ जाता है तो,
सामने वाले की हार बात पर बुराई नज़र आति है।

ये आदत दुनियां का सबसे बुरी चीज है।
जिसने वक्त रहते अपनी आदत बदल दी वो कल बदल जाएगा।
और जिसने नहीं बदली उसके साथ कल भी वही होगा जो आजतक होता आया है।

अगर एक शानदार जिंदगी जीना चाहते हो तो जिंदगी में खुस रहकर जीओ।
क्यूं की हर रोज़ सिर्फ़ शाम नहीं ढलती,
तुम्हारे अनमोल जिंदगी भी ढलती है।


अगर इस जिंदगी को पूरी तरह से जीना चाहते हो तो इन बातों पर ध्यान देना:
जहां कदर नहीं: वहां जाना नहीं,
जो पचता नहीं: उसे खाना नहीं,
जो सच बातों पर रूठे: उसे मनाना नहीं,
जो नजरों से गीर जाए: उसे उठाना नहीं,
जो मौसम सा बदल जाए: दोस्त बनाना नहीं।


हमेशा एक चीज का खयाल रखना:
दिमाग से बनाए गए रिश्ते सिर्फ़ बाजार तक चलती है,
और दिल से बनाए गए रिश्ते समशान तक चलती है।

अगर जिंदगी में खुस रहना चाहते हो तो इन बातों से हमेशा दूर रहे:
की कौन क्या कर रहा है, कैसे कर रहा है, क्यूं कर रहा है इन बातों से हमेशा दूर रहे।

दुनिया का ये दस्तूर है:
रात कभी सुबह का इंतजार नहीं करती।
खुशबू कभी मौसम का इंतजार नहीं करती।
इसीलिए जो भी खुशी मिले उसे खुलकर जीओ,
क्यूं की जिंदगी को वक्त इंतजार नहीं करती।

जब भी जिंदगी मैं तुम्हें कुछ खोना पड़े तो ये दो बात जरूर याद रखना:
पहला: जो खो गया उसका गम नहीं
और जो पाया है वो किसी से कम नहीं।
दूसरा: जो नहीं है वो एक ख्वाब है
और जो है वो लाजवाब है।

अपनी जिंदगी मैं एक ऐसा अंदाज रखो
जो तुम्हे समझ ना पाए उसे नज़र अंदाज रखो।

पीठ पीछे बुराई वही लोग करते हैं,
जिनके बराबरी करने की औकात नहीं होती।

ये आज के दुनिया का एक कड़वी सच्चाई है:
चिल की ऊंची उड़ान देखकर चिड़िया कभी चिंता नहीं करती,
लेकीन आज का इंसान, इंसान की ऊंची उड़ान देखकर चिंता में आजाता है।

अगर ये मोटिवेशनल कोट्स आपको अच्छा लगा तो हमारे ब्लॉग के फॉलो करें और जुड़े रहे ऐसे और भी मोटिवेशनल कोट्स पढ़ने के लिए जो आपके लिए बहुत जरुरी है।


टिप्पणियाँ