ख़ुद का रेस्पेक्ट करना सीखो। How to respect yourself? Hindi motivation.
ख़ुद का रेस्पेक्ट करना सीखो। How to respect yourself? Hindi motivation.
"औकात बस इतनी सी रखिए की सामनेवाला
आपको औकात दिखाने से पहले ख़ुद का औकात देख ले।"
"I enjoy how people judge others mistake, when they do same thing."
ख़ुद का रेस्पेक्ट करना सीखो। How To Respect Yourself: 7DAY MOTIVATION
खुद का रिस्पेक्ट करना बहुत बड़ी बात होती है और जो इंसान ख़ुद का रिस्पेक्ट करना नहीं जानता ना ऊशे जिंदगी भर धोखे और असफलता के अलावा और कुछ नहीं मिलनेवाला है।
और जीस दीन तुम ख़ुद का रिस्पेक्ट करना सीख गए तो समझ लेना ये मतलबी दुनियां ख़ुद तुम्हें रिस्पेक्ट करेगी, तुम्हे रिस्पेक्ट के लिए दूसरों का पैर पकड़ने की जरूरत नहीं होगी।
इसके लिए तुम्हें मेहनत करनी होगी, थोड़ा नहीं बहुत ज्यादा, ईश दुनियां में कुछ हटके करके दिखाना होगा, अपने आप को काबिल बनना होगा, फिर जाकर दुनियां तुम्हें रिस्पेक्ट करेगी।
अगर तुम चाहते हो की ये जिंदगी तुम्हें सलाम ठोके तो पहले इस जिंदगी को अपनी जिंदगी को रिस्पेक्ट देना सीखो और इन सबसे भी पहले ख़ुद का औकात बढ़ाओ। हमेशा याद रखना जैसी औकात वैसी रिस्पेक्ट दिया जाता है।
इंसान की औकात तय करता है की उसे कैसी सम्मान मिलना चाहिए। इस लिए हमेशा ख़ुद का औकात बढ़ाओ, दूसरों का नहीं। हमेशा कोशिश करो कड़ी से कड़ी मेहनत करने की ओर अपनी लक्ष्य को हासिल करने की। हमेशा याद रखना प्रयास करने वाले को सफ़लता अवश्य मिलती है।
जहां तुम्हारा क़दर नहीं हो वो जगह छोड़ दो, जो लोग तुम्हें समझ ना पाएं उन लोगों से दूर रहो। ये जिंदगी सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम्हारी है। तुम्हें ही तय करना है की तुम एक राजा की तरह जीना है या फिर एक चोर की जिंदगी। तुम्हारी क़िस्मत तुम्हारी हात में है, जैसे चाहो वैसे लिख सकते हो। जब सपना ख़ुद का है तो दूसरों से क्या उम्मीद रखना। सपना देखा है तो पूरा भी ख़ुद को करना पड़ेगा। तुम्हारे सपने सिर्फ़ तुम्हारे है किसी ओर के नहीं इसलिए तुम्हें तय करना है सपना पूरा होना चाहिए या आधी छोड़ दिया जाए।
ओर हमेशा दूर रहो एशे लोगों से जो बस तुम्हारी इस्तीमाल कर रहे हैं, भोरोसा ओर बिस्वाश हमेशा ख़ुद के काम पर रखो। अगर सपना सच करके दिखाना है तो रातों की नींद भूल जाओ, अपनी कीमती समय का सही इस्तेमाल करो और जब तुम सच्चे दिल ओर मन से ये सब करोगे तो देखना एक एशा वक्त आएगा जब तुम्हें जिन्दगी ख़ुद बुलाएगी उसे जीने के लिए।
ओर अगर ये सब नहीं करना चाहते हो तो हमेशा मेरी इन बातों को याद रखना जनाब यहां अमीर को ताली और गरीब को गाली ही रिस्पेक्ट के दौर पर मिलता है। सोच लो तुम्हे क्या चहिए खुद का औकात बढ़ाओ और ताली ले जाओ नहीं बढ़ाओ तो गाली ले जाओ, तुम्हें निर्णय लेना है कि तुम्हें क्या चाहिए।
Related Topics:
- Study Tips And Tricks
- Great People's Great Thoughts
- Success Motivation
- Life changing motivation
- Sandeep Maheshwari motivation
- Deep motivation of Life
Stay connected with us:
https://7daymotivations.blogspot.com
Join Us On Facebook:
https://www.facebook.com/7daymotivation/
Join Our YouTube Channel:
@7DAY MOTIVATION
Join Our Instagram Family:
instagram.com/7daymotivate
#motivation #howtorespectyourself #respectmotivation #respectyourself
#selfrespect #selfrespectmotivation
Thank you give a positive comments if you love it.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें