Life Changing Quotes: 15 Best Motivational Quotes in Hindi

 Life changing quotes: 15 Best motivational quotes in hindi


जिंदगी को बदल देनेवाली 15 हिन्दी मोटिवेशनल कोट्स:


हिम्मत मत हारना अभी बहुत आगे जाना है।
जिन्हो ने कहा था तेरे बस का नहीं है।
उनको भी करके दिखाना है।

जिंदगी खेलती भी है उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
सबके दर्द तो एक ही जैसा है।
मगर हौंसला सबके अलग अलग है,
को हताश होकर बिखर जाता है, 
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है।


जीत हो या हार ये तो तुम्हारे सोच पर निर्भर करता है।
मान लो तो हार होगी,
और ठान लो तो जीत होगी।


परिंदो को मंज़िल मेलिगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं।
वो लोग अकसर खामोश रहते हैं
जमाने मे जिनके हुनर बोलते हैं।

खोल दे पंख अपनी परिंदे,
अभी तो और उड़ान बाकी है।
जमीन नहीं है मंज़िल तेरी,
अभी तो पूरा आसमान बाकी है।

अगर आज तुम अकेलेपन से गुजर रहे हो
तो समझ जाना तुमने जिंदगी मैं सही फैसलों को चुना है।

हमेशा एक बात याद रखना:
वक्त सबका आता है,
लेकीन कोई बिखर जाता है तो कोइ निखर जाता है।




जानते हो:
अपने खिलाप हुई बातें बड़ी ही खामोशी से सुनता हूं,
और उनका ज़वाब देने की जिम्मेदारी वक्त को देता हूं।

अगर जिंदगी मैं लगातार अशाफलता मील रहा है तो कभी निराश नहीं होना चाहिए।
कभी कभी गुच्छे की अखरी चाबी ताला खोल देती है।

अगर जिंदगी मैं कुछ उखाड़ दिखाने का दम है तो तुम्हें शेर की तरह अकेला रहना होगा, अकेले जीना होगा.
जैसे पूरी जंगल शेर को अपनी राजा की तरह सम्मान देती है,
वैसे ही ये दुनिया तुम्हें सम्मान देगी।

तुम्हे जिंदगी जीने के लिए दे ऑप्शन देगी:
पहला शेर दूसरा बकरी।
तुम्हे ही तय करना है तुम कैसी जिंदगी जीना चाहते हो।


एक बात हमेशा याद रखना जेड: वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए, पर जिंदगी दुबारा नहीं मिलेगा वक्त बदलने के लिए। जो करना चाहते हो आज से शुरू करदो क्यों कि वक्त और मौत किसके दोस्त नहीं है।

वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही है जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा ये भूल जाओ।
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे।

ये एक जिंदगी की कड़वी सच्चाई है: जब कोई दर्द का दबा ना मिले तो समझ जाना इश्का इलाज अब वक्त ही करेगा।

एक बात अपनी दिल के कागज पर उतार डालो: की जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है, क्यूं की जो बातें वक्त सिखाती हैं वे दुनिया का कोई और नहीं सीखा पाता।

अगर तुम अपनी भविष्य को शानदार बनाना चाहते हो,
तो अभी अपनी वर्तमान समय को बर्बाद मत करो।



ओर भी मोटिवेशन और प्रेरणा दायक बाते पढ़े हमारे कोटर्स ब्लॉग पर: 7DAY MOTIVATION 

धन्यवाद।


टिप्पणियाँ