Relationship Sad Hindi Quotes: Sad Relationship
Relationship sad hindi quotes: Sad Relationship
रिश्तों के दर्द भरी कोट्स:
हार एक ऐसा चीज़ है जो ईश दुनियां की हर इंसान के जीवन में लागू होता है। और एक दिन तुम्हारी जिंदगी में भी ये लागू होगा, यही ईश जिंदगी का सच्चाई है।
हमेशा एक बात याद रखना तुममे इतना ताक़त है कि तुम पूरे दुनियां को जीत सकते हो, लेकिन ईश जीत के शानदार सफ़र में तुम्हें फूलों की नहीं दर्द की माला पहनाया जाएगा और हमेशा याद रखना माला पहनाने वाले अपने ही होते हैं। इसलिए हमेशा कहा जाता है:
"जिंदगी जब कठिन समय में नाच नचाती है ना,
तो ढोलक बजानेवाला अपने जान पहचान वाले ही होते हैं।"
ईश जिंदगी के लम्बी सफ़र में कोई दूसरा नहीं बल्कि अपने ही ज्यादा दुःख देते हैं। जिनपर हम ज्यादा भरोसा करते हैं आख़िर में वही लोग साथ छोड़ देते हैं मुंह मोड़ लेते हैं, जब ये जिंदगी बिगड़ जाता है तो।
यहां जहां तुम रह रहे हो ना यहां का एक ही नियम है: यहां कोई किसका अपना नहीं है जो है बस तोड़िसी स्वार्थ के लिए है। इशिलिए जिंदगी में चाहे कोई भी जंग हार जाओ लेकिन अपनो से हारने का मतलब ख़ुद का वाजुदुगी को खो देने जैसा है, दुसरे की काठ पुतिलिया होना बंद कोरो, आगर सच में जिंदगी में आगे जाना चाहते हो तो।
तुम्हारे बुरे वक्त पर जिन्होंने तुम्हारा साथ छोड़ दिया हाथ छोड़ दिया जाओ उन्हें करके दिखाओ ना की बोलके, की ईश जिंदगी का वे लोग नहीं हैं बल्कि तुम हो।
ईश दुनियां में ऐसा कोई काम नहीं जो तुमसे नहीं होगा, ख़ुद पर भरोसा रखो और ठान लो कि तुम मे इतना ताक़त है की तुम पूरे पर्वत को भी तोड़कर गिरा सकते हैं। और यही सच्चाई भी है तुमसे सबकुछ होगा तुम एक विजेता हो, बस अपनो से दिए गए छोटे मोटे दर्द से हारना नहीं है, नहीं तो ईश दुनियां में ऐसा कोई नहीं है जो तुम्हें रोक सकें ठोक सके।
इसिहिल्ये तुम्हे कहता है ईश जिंदगी का एक तगड़ी खिलाड़ी बनो जो कभी भी दर्द, गम, धोका, झूट, बिस्वशघात जैसे कमज़ोर चीजों से नहीं हारता। और हमेशा अपने से सावधान रहें। और हमेशा सतर्क और साहसी रहो क्यूंकि घर की दुश्मन बहार के दुश्मन से ज्यादा घातक होता है।
रिश्तों के दर्द भरी शायरी हिंदी में:
और भी बहुत दर्द भरी शायरी और मोटिवेशनल कोट्स पढ़े हिंदी में पढ़े हमारे ब्लॉग पर:
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें