एक छात्रा के 4 जरुरी आदत: 4 Basic Habits For Improve Effective Study In Hindi

 

एक छात्रा के 4 जरुरी आदत: 4 Basic Habits For Improve Effective Study
4-basic-habits-for-improve-effective-study

एक छात्रा के 4 जरुरी आदत: 4 Basic Habits For Improve Effective Study


आज हम ४ ऐशे साधारण नियम के बारे मे जानेंगे जो आपको एक साधारण छात्रा से एक ब्रिलियंट छात्र होने के लिए काफ़ी जरुरी है। 

एक विद्यालय में काफ़ी सारे छात्र होते हैं, अगर हम मान के चले तो कमसे कम एक कख्या में लगभग 100 छात्रा हो सकते हैं और उनमें से काफी कम छात्र होते हैं जो अच्छे से पढ़ाई करते हैं, लेकिन जीन छात्रों से पढ़ाई ठीक से नहीं हो रहा है उनका क्या?

अगर तुम एक छात्र हो और पढ़ाई में कमज़ोर हो तो समझ लेना तुम मे ही कहीं ना कहीं कुछ तो खामियां हैं। लेकीन तुम अपनी ईश हालात को बड़े आसानी से बदल सकते हैं। तुम्हें बस इन चार चीज़ को अच्छे से जान लेनी है फ़िर तुम्हें अच्छे पढ़ने से और क्लास में आगे रहने से कोई रोक नहीं सकता। स्कूल के हर टीचर तुम्हारा फैन बन जाएंगे तुम्हारा पढ़ाई देख के।

अगर अच्छे से पढ़ाई करना चाहते हैं तो इन चार चीज़ को हमेशा याद रखना एक तेज़ छात्रा का अंदर ये चार चीज़ जरूर होती है या होना चाहिए:

Writting: लिखना, Reading: पढ़ना, Listning: सुनना, Question asking: सवाल उठना।


तो चलो इन चार चीज़ को हम गहराई से अध्ययन करते हैं।

लिखना: (Writting) लिखना, लिखपाना बहुत ही ज़रूरी है एक छात्रा के लिए लेकीन काफ़ी अच्छे से लिख पाना ये एक कमियाब छात्रा का पहचान होता है। अगर तुम सही तरीके से और जबरदस्त लिखने का कला है तो ये दरसाता है की तुम सारे अख्यारों (Alphabets) और संख्या (Numbers) को काफ़ी अच्छे से जाना है पहचाना है और तुम्हारा पढ़ाई में काफ़ी अच्छा करने का गुण है एक चिन्ह है कि तुम इनपर महारत हासिल किया है। ईश लिए अगर एक सफ़ल छात्र होना चाहते हो तो तुम्हें पहले अपने लिखने के ऊपर ध्यान देना चाहिए। ओर अगर तुम्हारे लिखने में कमियां हैं तो उसे जल्द सुधार लो, और ईश सुधारना काफ़ी आसान है। A से लेके Z, "अ" से लेके "ख्य" तक और सारी मात्राएं और १ लेके १०० तक ज्ञान काफ़ी अच्छे से होनी चाहिए। फीर देखना तुम्हारा लिखना सोने की तरह चमकने लगेगा।

पढ़ना: (Reading) पढ़ना और अच्छे से पढ़ पाने में काफ़ी अंतर है। पढ़ाई करना कई तरह के होते हैं जैसे कि कोई छात्रा लटक लटक पढ़ता है तो को अटक अटक के, कोई धीरे धीरे पढ़ता है तो कोई सुधार कर करके पढ़ता है, कोई एशा पढ़ता की कुछ सुनाई नहीं देता ना ही समझ में आता है। लेकिन एक अच्छा छात्र हमेशा अच्छा ही पढ़ता है जो सुनाई भी देता है समझ में भी आता है। अगर तुम अच्छे से पढ़ नहीं पा रहे हो तो आज से अपनी स्कूल या कॉलेज का किताबों को पढ़ना शुरू करदो। एक बार में पढ़ नहीं पाओगे लेकिन जब बार बार कोसिस कोरोगे तो देखना तुम काफ़ी अच्छे से पढ़ भी पाओगे और जो पढ़ोगे वो समझ भी पाओगे। लेकीन तुम्हें एक चीज़ को ना जानकर भी बार बार पढ़ना होगा फीर जाकर चमत्कार होगा। अगर करोगे तो 100% चमत्कार होगा।

सुनना: (Listining) अच्छे से सुनना एक छात्र के लिए बहुत ही ज़रूरी है, और ये और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है जब सीखक कुछ पढ़ा रहें हो। तुम्हें अच्छे से सुनना चहिए, जीतना अच्छे से सुनोगे तुम्हें वो बातें उतनी अच्छी से याद रहेगी। अगर तुम किसी भी चीज़ को अच्छे से नहीं सुने तो समझ लेना तुमने उसे अच्छे से नहीं समझ पाया। ईश लिए हमेशा अपनी सुनने का ताकत पर काम कोरो, सिख्याक जो भी बोल रहे हैं पढ़ा रहें हैं उसे अच्छे से सुनो, फिर देखना आधी बात तुम्हे सुनकर ही याद रह जाएगा। उसके लिए रट्टा मार जिन्दगी की जरूरत नहीं है।

सवाल उठना: (Asking Questions) एक अच्छा छात्र का सबसे अच्छा गुण होता है सवाल उठना या सवाल पूछना। अगर सिख्यक तुम्हें कुछ पढ़ा के गए और अगर क्लास के अंत तक तुमने सिख्यक से एक भी सवाल नहीं उठाया तो इसका दो अर्थ बनता है। पहला: सिख्यक ने जो पढ़ाया उसे तुम अच्छे से समझ गए और दूसरा सिख्यक ने जो पढ़ाया उसे तुम कुछ भी समझ नहीं पाए। ये गलत आदत छोड़ दो। 

हमेशा एक बात याद रखना ईश पूरे दुनियां में एशा कोई इंसान नहीं है कोई मशीन (Machine) भी नहीं है जिसे सबकुछ पता है मालूम हो, हर किसी में ज्ञान को लेकर कर कमी रहती ही है। अगर तुम एक छात्र हो और सवाल करना छोड़ दोगे तो तुम हमेशा के लिए पिछे रह जाओगे। अगर सच में ओर दिल से एक अच्छा छात्र होना चाहते हो तो तुम्हें सवाल उठना होगा अपनी हर संदेह (Doubt) को सिख्यक को खुल कर बताना होगा पूछना होगा। ओर जिस दिन ये तुम्हारी आदत बन जाएगी फिर तुम्हें जिंदगी में आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।

ओर जीन छात्रों के पास पहले से ही ये सारे खूबियां महाजुद हैं तो समझ जाना तुम एक गुनियस (Gunius) छात्र हो। ये फ़र्क नहीं पड़ता तुम परिख्या में कितना मार्क लाए या फिर कोई सरकारी नौकरी की या नहीं की, लेकिन तुम जिन्दगी में जरूर सफल बनोगे। तुम में दम है।

Thank you.....

Q: How do you intend to improve your effective study habits and overcome the the ineffective ones?

Ans: 4 Basic Habits: Writing, Reading, Listining, and Questions Asking.

#uncapable #capable #studyskills #studytips

Read Article :

Our Other Platforms:

Facebook Page:
https://www.facebook.com/7daymotivation

Instagram:
instagram.com/7daymotivate

Youtube:
@7DAY MOTIVATION 

Blog: https://7daymotivations.blogspot.com

टिप्पणियाँ