50 Best Bible Quotes: Jesus Blessings Quotes in Hindi
![]() |
| 50-best-bible-quotes-jesus-blessing-quotess-in-hindi |
50 Best Bible Quotes: Jesus Blessings Quotes in Hindi
तू मेरे छिपने की स्थान है: तू संकट से मेरी रक्षा करेगा।
भजन संगीता: 32:7
में तुझे दृढ़ करूंगा और तेरी सहायता करूंगा। अपने धर्ममय दाहिने हाथ से में तुझे संभाले रखूंगा। यशायाह: 41:10
आशा में आनंदित करो, क्लेश में स्थिर रहो।
प्रार्थना में नित्य लगे रहो। रोमिय: 12:12
आज अंधेरे ने सारे जग और उसके लोगों को ढक रखा है।
किंतु यहोवा का तेज प्रकट होगा और तेरे उपर चमकेगा।
उस तेज तेरे उपर दिखाई देगा। यशायाह: 60:2
उनसे ना डरना: क्यूंकि जो तुम्हारे और से लड़ने वाले हैं,
वह तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हैं। याबस्थाबीबरण: 3:22
अपने सारे बोझ यहोवा पर डाल दो,
वह तुझे संभाले गा; वो धर्मी को कभी
टलने नहीं देते। भजन संगीता:55:22
संकट के दिन मुझे पुकार:
में तुझे छुडाऊंगा। भजन संगीता:50:15
स्मरण रख, मैने तुझे ये आज्ञा दी है:
सक्तिसली और साहसी बनो। भयभीत मत हो:
निराश मत हो। जहां जहां तू जायेगा, वहां वहां में,
तेरा प्रभु परमेश्वर तेरे साथ रहूंगा।
यहासुआ:1:9
जो मेरी धार्मिकता के भूखे और प्यासे होते हैं, उन्हें मैं तृप्त करूंगा। मत्ती 5:6
में संकट के समय मे अति सहज से मिलने वाला सहायक हूं।
भजन संहिता 46:1
मेरे मुख के प्रकाश तुम्हारे जीवन भर चमकता रहेगा।
गिनती 6:25
मेरी आत्मा निर्बलता मैं तुम्हारी सहायता करेगा।
रोमियों 8:26
मेने जो भला काम तुम मे आरंभ किया है उसे मैं पूरा भी करूंगा। फिलिपियों 1:6
मेरा क्रोध तो क्षण भर का होता है,पर मेरी करुणा जीवन भर का है। भजन संहिता 30:5
भोर के समय जब तू पुकारे तब में तेरी बाणी सुनूंगा।
भजन संहिता 5:3
मुझसे प्रेम रखने वालों के लिए मेने अदभुत बातें रखी है।
1 कुरिंतियों 2:9
दुखी ना हो क्यूं की मेरे आनंद तुम्हारी ताकत है।
नहेम्याह 8:10
मेरा सिद्ध प्रेम तुम्हारी हृदय से भय को दूर कर देगा।
1 यहुन्ना 4:18
में पिता हीन का पिता हूं, और विधवाओं का बचाव करता हूं।
भजन संहिता 68:5
मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूं जो तुम्हे जो तुम्हारे रोगों को चंगा करता हूं।
निर्गमन 31:3
तुम मेरी संतान हो और जब यीशु प्रकट होगा तब तुम उसके समान हो जाओगे। 1 यहुन्ना 3:2
चिंता ना करो मैं तुम्हारा ध्यान रखूंगा। मत्ती 6:2526
मैं तुम्हारे शोक को नृत्य मे बदल दूंगा और तुम्हें उल्लास से घेर लूंगा। भजन संहिता 30:11
मैं जी भी प्रतिज्ञा करता हूं वह सच होती है क्यूं की मैं झट नहीं बोलता। गिनती 23:19
मैं तुम्हारी उदासी हटाकर तुम्हें हर्ष का ओढ़ना ओढ़ाऊंगा।
यशायाह 61:3
जब मैं अपन हाथ खोलता हूं तो प्रत्येक प्राणी की इच्छा को संतुष्ट करता हूं। भजन संहिता 145:16
उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं होगा, जिनके पास राई के दाने के बराबर भी बिस्वास हो। मत्ति 17:1920
में तुम्हे बनाऊंगा, बिगाडूंगा नहीं। यिरमियाहा: 14:6
क्यूं की यहोवा की यह बाणी है की जो कल्पनाओं में तुम्हारे बिसाय करता हूं उन्हें मैं जानता हूं, वे हानि की नहीं बरन कुशल ही की है, और अंत में तुम्हारी आशा पूरी करूंगा।
यिरमीयाह: 29:11
क्यूं की परमेश्वर ने हमे भय की नहीं पर सामर्थ और प्रेम और संयम की आत्मा दी है। 2 तिमथियाश 1:7
है मेरे पुत्र, मेरी बातों को माना कर, और मेरी आज्ञाओं को अपने मन में रख छोड़। नीतिबचन: 7:1
मेरी आज्ञा यह है कि, जैसे मैने तुमसे प्रेम रखा है,
वैसे ही तुम भी एक दूसरे से प्रेम रखो। युहुन्ना:15:12
जो कुछ करते हो, प्रेम से करो। 1 कुरिंतियो:16:14
तू ने तो मेरे प्राण को मृत्यु से, मेरी आंखों को आशु बहाने से, और मेरे पांव को ठोकर खाने से बचाया है।
भजन संहिता: 116:8
जो प्रेम परमेश्वर हमसे रखता है, उसको हम जान गए,
और हमे उसका प्रतीत है; परमेश्वर प्रेम है; जो प्रेम में बना रहता है, वह परमेश्वर में बना रहता है; और परमेश्वर उसमे बना रहता है। 1 यहुन्ना: 4:16
प्रेम में चलो: जैसे मसीहा ने भी तुमसे प्रेम किया:
और हमारे लिए अपने आप को सुखदायक सुगंध
के लिए परमेश्वर के आगे भेंट करके बलिदान कर दिया।
इफिसियों: 5:2
मेरे लोग संती के स्थानों में निस्चित रहेंगे,
और बिस्राम के स्थानों में सुख से रहेंगे।
यशायाह: 32:18
तू अपने प्रभु से अपने सारे मन और अपने सारे प्राण और अपनी बुद्धि के साथ प्रेम रख। मत्ती: 22:37
यहोवा मेरा बल और ढाल है; उस पर भरोसा रखने से मेरे मन को सहायता मिली है; इस लिए मेरे हृदय प्रफुल्लित है; और में गीत गाकर उसका धन्यवाद करूंगा। भजन संहिता: 28:14
मै तुम्हारा संपति नहीं, वरन तुम्ही को चाहता हूं।
2 कुरिंतियो:12:14
है सब परिश्रम करने वालों और बोझ से दबे लोगों, मेरे पास आओ: मैं तुम्हे विश्राम दूंगा। मत्ती: 11:41
जागते रहो और प्रार्थना करो ताकि तुम परीक्षा में ना पड़ो।
तुम्हारा मन तो वही करना चाहता है जो उचित है, किंतु
तुम्हारा शरीर दुर्बल है। मत्ती:26:41
सृष्टि के कोई वस्तु उस से छुपी नहीं है, वरन जिससे हमे काम है, उस की आंखों के सामने सब वस्तुएं खुली और बेपर्दा है।
इब्रानियों: 4:13
यहोवा तेरे आने जाने में तेरी रक्षा अब से लेकर सदा तक करता रहेगा। भजन संहिता: 121:8
जो कुछ तुम प्रार्थना करके मांगो तो प्रतीत कर लो की तुम्हे मील गया है और तुम्हारे लिए हो गया है। मारकुश: 11:24
आज के दिन यहोवा ने बनाया है:
हम इस मे आनंदित हो। भजन संहिता:118:24
तू अपनी समझ का सहारा ना लेना, वरन संपूर्ण हृदय से प्रभु पर भरोसा करना। अपने सब कार्यों में तू प्रभु को स्मरण करना, वह तेरे कठिन मार्ग को सरल कर देंगे।
नीतिबाचन:3:5-6
मुख्य बात यह है कि आप आपस मैं गहरा प्रेम बनाए रखें, क्यूं की प्रेम बहुत से पाप ढंक देता है। 1 पतरस 4:8
Thank you.
Read Article:
- Respect Yourself motivation
- Best Of Chanakya Neeti
- Motivational Quotes for Students
- Fear Motivational Quotes
Our Other Platforms:
Facebook Page:
https://www.facebook.com/7daymotivation/
Instagram:
instagram.com/7daymotivate
Youtube: @7DAY MOTIVATION
Blog: https://7daymotivations.blogspot.com
#Bibleverse #Biblequotes #Jesusquotes

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें