Top 20 Bible Verses On Love in Hindi quotes

 
Top 20 Bible Verses On Love in Hindi quotes
top-20-bible-verses-on-love-in-hindi-quotes

Top 20 Bible Verses On Love in Hindi quotes 


सदा नम्रता और कोमलता के साथ, धैर्यपूर्वक आचरण करो। एक दूसरे की प्रेम से सहते रहो। इफिसियों 4:2“

तो मैं कुछ नहीं हूँ। यदि मैं अपनी सारी सम्पत्ति थोड़ी-थोड़ी कर के ज़रूरत मन्दों के लिए दान कर दूँ और अब चाहे अपने शरीर तक को जला डालने के लिए सौंप दूँ किन्तु यदि मैं प्रेम नहीं करता तो। इससे मेरा भला होने वाला नहीं है।
1 कुरिन्थियों 13:3


किन्तु मैं कहता हूँ अपने शत्रुओं से भी प्यार करो। जो तुम्हें यातनाएँ देते हैं, उनके लिये भी प्रार्थना करो। ताकि तुम स्वर्ग में रहने वाले अपने पिता की सिद्ध संतान बन सको। क्योंकि वह बुरों और भलों सब पर सूर्य का प्रकाश चमकाता है। पापियों और धर्मियों, सब पर वर्षा कराता है। यह मैं इसलिये कहता हूँ कि यदि तू उन्हीं से प्रेम करेगा जो तुझसे प्रेम करते हैं तो तुझे क्या फल मिलेगा। क्या ऐसा तो कर वसूल करने वाले भी नहीं करते। मत्ती 5:44-46


प्रेम में कोई भय नहीं होता बल्कि सम्पूर्ण प्रेम तो भय को भगा देता है। भय का संबन्ध तो दण्ड से है। सो जिसमें भय है, उसके प्रेम को अभी पूर्णता नहीं मिली है।1 यूहन्ना 4:18


प्रेम में चलो: जैसे मसीहा ने भी तुमसे प्रेम किया: 
और हमारे लिए अपने आप को सुखदायक सुगंध
के लिए परमेश्वर के आगे भेंट करके बलिदान कर दिया।
इफिसियों: 5:2

जो कुछ करते हो, प्रेम से करो। 1 कुरिंतियो:16:14

जो प्रेम परमेश्वर हमसे रखता है, उसको हम जान गए,
और हमे उसका प्रतीत है; परमेश्वर प्रेम है; जो प्रेम में बना रहता है, वह परमेश्वर में बना रहता है; और परमेश्वर उसमे बना रहता है। 1 यहुन्ना: 4:16

तू अपने प्रभु से अपने सारे मन और अपने सारे प्राण और अपनी बुद्धि के साथ प्रेम रख। मत्ती: 22:37

मुख्य बात यह है कि आप आपस मैं गहरा प्रेम बनाए रखें, क्यूं की प्रेम बहुत से पाप ढंक देता है। 1 पतरस 4:8

क्यूं की परमेश्वर ने हमे भय की नहीं पर सामर्थ और प्रेम और संयम की आत्मा दी है। 2 तिमथियाश 1:7

है मेरे पुत्र, मेरी बातों को माना कर, और मेरी आज्ञाओं को अपने मन में रख छोड़। नीतिबचन: 7:1

मेरी आज्ञा यह है कि, जैसे मैने तुमसे प्रेम रखा है, 
वैसे ही तुम भी एक दूसरे से प्रेम रखो। युहुन्ना:15:12

बिस्वास, आशा, प्रेम तीनो स्थाई है,
पर इन मे सबसे बड़ा प्रेम है। 1 कुरिंतियो:13:13

यहोवा का प्रेम कभी खत्म नहीं होता। यहोवा की कृपाएं कभी समाप्त नहीं होते। हर सुबह वे नया हो जाते है।
बिलाप संगीत:3:22-23

पहले मेरे राज्य की खोज कर तू, तुम्हारी जरूरत की हर वस्तु तुम्हे मील जाएगी। लूका:12:31

मैंने तुम्हे अपने परिवार का सदस्य बनाया है। इफिसियों: 2:19

तू मुझसे बुद्धि मांगो और में उदारता से तुम्हे दूंगा।
याकूब:1:5

में ने तुम्हे मसीहा में जी उठाया और स्वर्गीय स्थानों पर बैठाया है। इफिसियों: 2:5-6

मेरा वचन आकाश सदा तक स्तर रहता है। भजन संहिता: 119:89

में अनुग्रहाकारी परमेस्वर हूं जो सच्चाई और दया से भरा हुआ है। भजन संहिता: 116:5

तुम असीस के बारिश होने के लिए बुलाए गए हो।
1 पतरश 3:9

तुम इस उम्मीद पर रहना की में ने जो प्रतिज्ञा की है उसे नहीं बदलूंगा। इब्रानियों 6:17-18

मेरा राज्य सदा का है, और मेरा प्रभुत्व सदेब बना रहेगा।
भजन संहिता 145:13

अगर तुम मेरे वचन पर मन लगाओ तो में तुम्हे फलबंत और समृद्ध करूंगा। भजन संहिता 1:1-3

मे ने अपनी प्रसन्नता के लिए सभी वस्तुओं को सृजा है ।
प्रकाशित वाक्य 4:11

धीरज के साथ मेरी प्रतिख्या करो और में तुम्हारी दुहाई सुनूंगा। भजन संहिता 40:4

में तुम्हारे आशुओं को पोंछ दूंगा और सभी दर्द मिटा दूंगा।
प्रकाशित वाक्य 21:4

में तुम्हे अपनी असीम प्रेम की बिसलता को जानने की सक्ति दूंगा। इफिसियों 3:17-19

मेरे निकट आओ तो में तुम्हारे निकट आऊंगा। याकूब 4:8

जब तुम बिस्वास मे कमजोर होते हो, तब भी में तुम्हारे प्रति बिस्वस्योग्य रहता हूं। 2 तिमोथी 2:13

संकट के समय मुझे पुकार और में तुम्हे बचाऊंगा।
भजन संहिता 91:15

हियाब बांध, क्यूं की में तेरे साथ हूं और तुझे कभी ना छोड़ूंगा.
याबस्थाबीबरण 31:6

दूसरों की सेवा करने की द्वारा जो प्रेम तुमने मुझे दिखाया हैं, उसे मैं भुला ना सकूंगा।
इब्रानियों 6:10

Thank you.

Read Article:

#bibleverses #biblequotes #biblequotesonlove #jesusquotes

टिप्पणियाँ